बैरीकेडिग लगाकर ग्रामीणों ने गांव को किया सील

 दि ग्राम टूडे शिवम त्रिवेदी
जिला ब्यूरो प्रमुख


श्रावस्ती: विकास क्षेत्र गिलौला के चंद्रखा बुजुर्ग में अपने रिश्तेदारी में रह रहे बहराइच जिले के पिता पुत्र की कोरोना रिपोर्ट जांच में पॉजिटिव पाया गया। सीएमओ श्रावस्ती के निर्देश पर गांव में पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों ने संक्रमित पिता-पुत्र को कोविड-19 अस्पताल चित्तौरा में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने गांव का बैरीकेडिग कर सील कर दिया है।
बहराइच जिले के छोटी बाजार निवासी पिता-पुत्र दिल्ली से 13 जून को बहराइच आए थे। यहां स्वास्थ विभाग की टीम ने उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। इसके बाद उसी दिन पिता-पुत्र गिलौला ब्लॉक क्षेत्र के चंद्रखा बुजुर्ग में अपने रिश्तेदार के घर चले आए थे। 16 जून देर शाम को आई रिपोर्ट में दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
रिपोर्ट आने के बाद में बहराइच जिले के सीएमओ ने श्रावस्ती के सीएमओ को अवगत कराया। सीएमओ डॉ. एपी भार्गव ने गिलौला सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश पटेल को गांव भेजा। सीएमओ ने बताया कि कोरोना मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। ग्रामीणों ने बिना किसी प्रशासनिक सहयोग के गांव को बैरीकेडिग कर बाहरी लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
गीता का ज्ञान
Image