सीतामढ़ी/पुपरी ।थाना क्षेत्र के पुपरी बाजार समिति के पास टहलने निकले एक व्यवसाई को मारी गोली माना जा रहा हैं कि अपराधी ने लूट कि घटना को अंजाम देने के लिए व्यवसाई को गोली मारी हैं व्यवसाई राकेश सिंह जब सुबह जब टहलने के लिए निकले थे उसी समय दो बाइक सवार अज्ञात अपराधी व्यवसाई को गोली मारकर जख्मी कर दिया और एक चैन और मोबाइल छीन कर फरार हो गया हालांकि वहां के लोगों के सहियोग से आनन फानन में सहर के निजी किलनिक में राकेश सिंह को भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है डॉक्टर बरुन कुमार ने बताया कि जख्मी के दाहिने भाग के जांघ में गोली लगी हैं। वहीं पुलिस इस बात को लेकर छानबीन में जुट गई है पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपराधी ने व्यवसाई को मारी गोली निजी कलिनिक में चल रहा है इलाज