अपने घर से चार दिनों से लापता था चौर मे मिला शव

रवि कुमार


सीतामढ़ी। नानपुर थाना क्षेत्र के खड़का गांव के मौकरी चौर में नदी किनारे एक शव मिलने की खबर  आग की तरह चारो ओर फैल गई।जानकारी मिलते ही सैकड़ो ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचे।शव की पहचान दरभंगा जिले के जाले थाना के  कतरौल गांव के सुरेश  राय के 19 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार के रूप में  की गई।जो अपने घर से चार दिनों से लापता था ।परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी। मंगलवार की सुबह  चौर में बकरी चराने व अन्य कार्यो के लिए गए लोगो द्वारा हल्ला  किया गया।हल्ला सुनते ही ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए।इसकी जानकारी नानपुर के एसआई बिजय सिंह को दिया गया।जानकारी मिलते ही एसआई बिजय सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर मामले की जाँच की।इस दौरान परिजन प्रथमिकी दर्ज कराने से इनकार किये । परिजनों ने बताया लड़का नसेड़ी व मंद बुद्धि था वहीं इस बाबत कतरोल सरपंच रामप्रकाश राय ने बताया कि मृतक मंद बुद्धि एवं विछिप्त था।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image