राम कुमार ब्यूरो चीफ समस्तीपुर
मोरवा संवाददाता //प्रखंड क्षेत्र के चकपहार पंचायत अंतर्गत कमतौल गांव के वार्ड संख्या 3 निवासी 105 वर्षीय समाजसेवी सकलदेव शाह की निधन हो गई। शताधिक वर्षीय समाजसेवी की मौत से संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उन्हें गंगा ले जाकर ,बड़े पुत्र राजेंद्र शाह ,जोगेंद्र साह, देवन साह,और बड़े पोता संभु साह सभी ने मुखाग्नि देकर पंचतत्व में विलीन किया। विधायक विद्यासागर सिंह निषाद पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद,चकपहार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार , पूर्व मुखिया तेतरी देवी, राजेश्वर दास, सरपंच, फेकन राय,लक्ष्मीसाह, नंदकिशोर राय,अरविंद कुमार राय, पंकज कुमार सिंह , दीपक शर्मा आदि ने शोक संवेदना प्रकट की है।
105 वर्षीय समाजसेवी की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर