🌺🌹🌷🙏🙏🙏🙏 आज अंग्रेजी तारीख 14 मई को मेरी प्रथम सुपुत्री प्यारी बेटी अनन्या कुमारी (पीहू), एक वर्ष की हो गई .मैं (नागेन्द्र कुमार पांडेय) और मेरी पत्नी रीना पांडे इस जन्मदिन के मौके पर सूर्य के उदयीमान किरणों के समान , एवं चांद की पूर्णिमा की चांदनी की तरह मेरी बेटी का कीर्ति और उज्जवल भविष्य हो. ऐसी शुभकामनाएं देते हैं. साथ ही मैं अपने शुभचिंतकों एवं चाहने वालों से अभिलाषा करते हैं कि मेरी बेटी को कीर्तिमान, यशस्वी, दीर्घायु होने का आशीर्वाद मिले🌺🌷🌹🙏🙏🙏🙏🙏
. तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी
ख्वाइशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे
इतनी खशियाँ दे आपको आनेवाला कल
हैप्पी बर्थडे मेरी प्रिय प्रथम सुपुत्री- अनन्या कुमारी (पीहू)
दि ग्राम टुडे परिवार प्रथम अवतरण दिवस पर पीहू के उज्जवल भविष्य की कामना करता है