कुछ गीत मैं गाऊं  आज नए

 



नव प्रीत के पल्लव देख प्रिये,
इस मन में प्रतिपल फूट रहे ।
कुछ गीत मैं गाऊं  आज नए,
जो  अधरों  पर  हैं  टूट  रहे ।।


जब तट पर बंसी बाजे तुम   राधा रीत निभा जाना ।
करके मेरा आलिंगन तुम      मेरी शाम सजा जाना ।।
अपने कंकन खनका कर तुम कोई राग सुना जाना ।
तेरी झांझर की रुनझुन से नित,
कितने  घुंघरू     हैं  छूट  रहे ।।


नव प्रीत के पल्लव देख प्रिये,
इस मन में प्रतिपल फूट रहे ।
कुछ गीत मैं गाऊं  आज नए,
जो  अधरों  पर  हैं  टूट  रहे ।।


मनीष कुमार शुक्ल 'मन'
लखनऊ ।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image