कोरोना बीमारी में फुरसत के पल
लोकडाउन बना जीवन पर भारी
सफाई-स्वास्थ्य-पुलिस कर्मी की
कोरोना जंग से लड़ने को तैयारी।
कोरोना बीमारी में फुरसत के पल
अपने घर परिवार की चिंता छोड़
देश को स्वस्थ रखने की आयी बारी
कोरोना फाइटर्स बन कमान संभाली।
कोरोना बीमारी में फुरसत के पल
जीवन भर लड़ूंगा घुट कर मरूंगा
गन्दगी का मैं खुद सामना करूंगा
ना आने दूंगा तुम पर कोई चिंगारी।
कोरोना बीमारी में देश दुनिया को
आज मिले जीने को फुरसत के पल
भौर की पहली किरण को उठकर
मैं संभालता देश की गन्दगी सारी।
कोरोना बीमारी में फुरसत के पल
वायु ध्वनि प्रदूषण से मुक्ति मिल गयी
देश में शुद्ध-स्वच्छ वातावरण हो गया
प्रकृति का यौवन बना आज श्रृंगारी।
मजलूम बेसहारा असहायों की
मदद करने की उठाओ जिम्मेदारी
अपनों संग घर पर रहो-सुरक्षित रहो
कोरोना फाइटर्स के सम्मान में बजाओ ताली।
आशीष भारती
लेखक/कवि
मो.7830262142, 7668418588
सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)