दरख़्त

 



दरकती दरख़्त की छाल
मनुज के हृदय पटल का
खाका खींचती रेखाएं,
कुछ, टेढी मेढी कोटरों में
पुराने पंछियों के बसेरे,
मनुज स्मृतियों के किले,
कुछ, झरते शाख के पत्तों से
कुछ, स्थाई दरख़्त की जड़ से
नई आशा की बैसाखियां 
कोंपलों के रूप में,
मजबूरी की शाख से लिपटी
मनुज काल के नित नए बंधन
थोपे हुए से कुछ,
नई बेलों के सहारे के
रूप में खडा दरख़्त,
कुछ, मनचाहे गम पीता हुआ,
विराट वृक्ष सा मनुज हृदय
फूलों की प्रतीक्षा में
बरस हो चले खड़े खड़े
मनुष्य जयूं करता रहा हो,
जैसे खुद को मिटा
नव पीढी का संचार।


डॉ. मेघना शर्मा


कॉपीराइट@


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image