शुन्य से निकला शुन्य

 



शून्य से निकला शुन्य हूं ,शुन्य की तरफ बढ़ते जाता हूं,
अनबूझे अनसुलझे खयालों को गढ़ते जाता हूं....
शुन्य से निकला शुन्य हूं, शुन्य की तरफ बढ़ते जाता हूं


सृष्टि के संसाधनों की तरह मेरा भी कोई मोल नहीं
दुनिया वालों की नजर में मेरा कोई तोल नहीं
फिर भी; रोज नई सिढ़ी मैं चढ़ते जाता हूं
शुन्य से निकला शुन्य हूं शुन्य की तरफ बढ़ते जाता हूं


मान या सम्मान कि मुझे कोई परवाह नहीं
अच्छा कहें लोग, इसकी भी मुझे चाह नहीं
जो दे सम्मान उसको दस गुना बढ़ाता हूं
शुन्य से निकला शुन्य हूं शुन्य की तरफ बढ़ते जाता हूं


दोहरे चरित्र से दिल आहत है मेरा
आदमी आदमी बने, यही चाहत है मेरा
सब की भावना को मैं अब पढ़ते जाता हूं
शुन्य से निकला शुन्य हूं शुन्य की तरफ बढ़ते जाता हूं


छोड़ दिया विचार अब तो दूसरों को समझाने का
शौक नहीं अब सबको अपना बनाने का
अकेला ही जूल्म अब तो सहते जाता हूं
शुन्य से निकला शुन्य हूं शुन्य की तरफ बढ़ते जाता हूं 


बिजेंद्र कुमार तिवारी
     बिजेंदर बाबू
गैरतपुर 
घोरहट मठिया 
मांझी, सरण 
बिहार 
पिन नंबर 84 13 13 मोबाइल नंबर:- 7250299200


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image