सुबेदार सिंह
धौरहरा। स्थानीय विकासखंड के गांव जंगल वाली के प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार ने मजरा चक नाथपुर में पुलिया और सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मजरा चक नाथपुर स्थित प्राइमरी स्कूल को बंद कर वहां के बच्चों को उच्च प्राथमिक विद्यालय जंगल वाली में शिफ्ट कर दिया गया है। नाले पर पुलिया ना होने तथा आवागमन मार्ग कच्चा होने के कारण बच्चों को स्कूल आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात में तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाता है । बच्चे कई कई दिन तक स्कूल भी नहीं जा पाते यही नहीं आम लोगों को भी आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग एक हजार की आबादी वाले इस मजरे में सड़क और पुलिया निर्माण के लिए संबंधित विभाग को कई बार मौखिक और लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है , लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने मजरा चकनाथपुर के अलावा मजरा निवासी पुरवा में भी पक्की सड़क और पुलिया निर्माण कराए जाने की मांग की है।