ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। रामकोट थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में पारिवारिक समारोह के दौरान चली गोली में आर्केस्ट्रा पार्टी में आए हुए महिला डांसर घायल हो गई।आनत्रन-फानन में जिला चिकित्सालय भेजा गया डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया।
ज्ञात जानकारी के अनुसार जनपद हरदोई के थाना कोतवाली साड़ी के अंतर्गत धोन्धी गांव में रहने वाले संजय यादव पुत्र रामनाथ आर्केस्ट्रा पार्टी के संयोजक है।अपनी पार्टी के साथ थाना क्षेत्र रामकोट के मिर्जापुर गांव में वसीम पुत्र निजामु के यहां कार्यक्रम में आए थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने 12 बोर के असलहे से फायर कर दी मंच पर कार्यक्रम कर रही संजय यादव की पत्नी ममता उम्र 28 वर्ष को गोली के छर्रे लग गए भगदड़ व अफरातफरी के दौरान उसे कुछ अन्य चोटे भी आई।देर रात हुए इस घटनाक्रम में पहुंची पुलिस ने घायल महिला को जिला चिकित्सालय रेफर किया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया है। पति की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 105/ 20 धारा 307 का अभियोग पंजीकृत कर लिया है।