मोहनलालगंज लखनऊ
रायबरेली मार्ग पर अनियंत्रित होकर कार पलटने से क्षतिग्रस्त हो गई चालक बाल बाल बच गया। लखनऊ से मोहनलालगंज की ओर आ रहे कार चालक ने सामने अचानक आए जानवर को बचाने के कारण कार संख्या यू पी 32के एल 2101 गोपाल खेड़ा के निकट पलट कर क्षतिग्रस्त हो गई ,घटना को देख सभी स्तब्ध रह गए तुरंत राहगीरों ने मौके पर पहुंच कर हालात देखे और कार चालक को बाहर निकाला गया। चालक बाल बाल बच गया जिसे मामूली चोटे आई है ।मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को उपचार हेतु भेज दिया ।