घोटाला

 



शिक्षा हो या राजनीति, फैला चहू ओर उजाला है 
दसो दिशा गूंजी है जिससे, वो तो शब्द घोटाला है


चारा हो या हो अलकतरा, और कफन भी छॅटा नहीं,
और कहूं क्या जीवन भी हो, इससे कुछ भी बॅचा नहीं।
हर विभाग में ऐसे बहता, जैसे कोई नाला है ,
दसो दिशा गूंजी है जिससे वो तो शब्द घोटाला है।।


नेता हो या हो अभिनेता सारे इसके न्यारे हैं,
जपते इसको गले लगाके इसलिए यह सबके प्यारे हैं।
चलते हैं ये ज़ोर ज़ूल्म पर,
 और सभी को डाला है ,
दसो दिशा गूंजी है जिससे वो तो शब्द घोटाला है।।


शिक्षक और अभिभावक भी तो इसकी पूजा करते हैं ,
और कहूं क्या पंडित जी भी सच कहने से डरते हैं ।
सच कहने वाले को कहते आज के लोग बिलाला है,
दसो दिशा गूंजी है जिससे वो तो शब्द घोटाला है ।।


अफसर और चपरासी में ये मेल मिलाप बढ़ाता है,
सुनो बिजेंद्र बुरे लोगों से श्रद्धा प्रेम बढ़ाता है ।
इसीलिए तो इंसानों का निकले रोज दिवाला है,
दसो दिशा गूंजी है जिससे वो तो शब्द घोटाला है ।।


बिजेंद्र कुमार तिवारी 
    बिजेंदर बाबू 
गैरतपुर , माझी 
सारण , बिहार
मोबाइल नंबर 7250299200


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image