अब कब तक रहेगा शहर गंदा क्यों धरने पर बैठ गए नगर पालिका के  कर्मचारी

 



लखीमपुर-खीरी। नगर पालिका लखीमपुर में बृहस्पतिवार को नगर पालिका के समस्त कर्मचारी व सफाई कर्मचारी धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों की मांग थी कि लिपिक से मारपीट करने वाले सभासद को तत्काल जेल भेजा जाए। आरोप है कि बुधवार को एक सभासद द्वारा नगरपालिका लिपिक की पिटाई की गई थी। जिससे सभी कर्मचारी आक्रोशित हैं। मामले को निपटाने स्वयं नगर पालिका चेयरमैन निरुपमा मोनी बाजपेई नगरपालिका पहुंची।


नगर पालिका परिषद लखीमपुर प्रांगण में शुक्रवार की सुबह पालिका के सभी कर्मचारी व सफाई कर्मचारी धरने पर बैठ गए। इनकी मांग थी कि उस सभासद पर तत्काल मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेजा जाए जिसने कार्यालय लिपिक को ईओ के कमरे में मारा है।
दरअसल पूरा मामला यह था कि बुधवार को किसी फाइल को लेकर बहादुर नगर के सभासद सौरभ सोनी व कार्यालय लिपिक वीरेंद्र भारती की कहासुनी ईओ नगर पालिका के चेंबर में शुरू हो गई। जिसके बाद सभासद सौरभ सोनी ने वीरेंद्र भारती की पिटाई कर दी, हालांकि उस वक्त बीच-बचाव कर दोनों को अलग कर दिया गया, परंतु शुक्रवार को सुबह होते ही इस मामले ने दोबारा तूल पकड़ लिया। घटना से नाराज नगरपालिका के सभी कर्मचारी व सफाई कर्मचारी धरने पर बैठ गए। जब इसकी सूचना नगर पालिका चेयरमैन निरुपमा मोनी बाजपेई को हुई तो वे नगरपालिका पहुंची जहां उन्होंने कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की, जिसके बाद कर्मचारियों ने काम पर लौटने का भरोसा दिया है।


इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन निरुपमा मोनी बाजपेई ने बताया कि पूरा मामला उनके संज्ञान में है इस मामले में पीड़ित द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है अगर मामले में पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करती है तो मामले में वह हस्तक्षेप करेंगी।
वहीं सदर कोतवाल अजय मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image