हर घड़ी हर पल साहब तेरा ध्यान रहे
कृपा करो सरकार की अब सम्मान रहे
जिधर भी देखूं दिखती बड़ी लाचारी है
तेरे रहम को तरसे दुनिया सारी है
हो तेरी कृपा तो धरती स्वर्ग समान रहे
कृपा करो सरकार की अब सम्मान रहे
प्रेम मगन हो जब भी ध्यान लगाएं हम
सद्गुण का वरदान तुझी से पाएं हम
तुम ही हो ईश्वर हरदम इसका भान रहे
कृपा करो सरकार की अब सम्मान रहे
सत् पथ पर हम चलें दया बरसाओ तुम
देर भई सरकार की जल्दी आओ तुम
मुझको अपनी कमी का हरदम भान रहे कृपा करो सरकार की और सम्मान रहे
बिजेंद्र कुमार तिवारी
बिजेंदर बाबू
गैरतपुर
माझी ,सारण
मोबाइल नंबर:-- 7250299200