जिसको सुनकर जीवन में पूरे होते अरमान।
आओ सुनाऊं आज तुझे मैं उस गीता का ज्ञान।।
दिशाहीन हो अर्जून जब भी कायरता दिखलाए,
उसी समय श्री कृष्ण चंद्र जी,जीवन मार्ग बताए।
कर्म प्रबल है सृष्टी में तुम भी लो इसको मान,
आओ सुनाऊं आज तुझे मैं उस गीता का ज्ञान।।
लाए हो ना ले जाना है क्यों इतना घबराते हो,
तुम हो किसी के, न कोई तुम्हारा ,फिर भी क्यों पछताते हो।
जैसा कर्म करोगे वैसा फल देगा भगवान,
आओ सुनाऊं आज तुझे मैं उस गीता का ज्ञान।।
सब धर्मों का मूल यही है निर्मल पथ पर चलना,
गीता का उपदेश यही सत्कर्म में आगे बढ़ना।
मानव धर्म सबल है तुम भी समझो ऐ इंसान,
आओ सुनाऊं आज तुझे मैं उस गीता का ज्ञान।।
बिजेंद्र कुमार तिवारी
बिजेंदर बाबू
ग्राम:- गैरतपुर
पोस्ट:- घोरहट मठिया
थाना:- मांझी
जिला:- छपरा बिहार मोबाइल नंबर:- 72502 99200