बाकी सब कुशल मंगल है

 


गांव से खत


बाप से बेटे को


अखंड चिरंजीव
सदानंद शुभ आशीष ।


मनी आर्डर से भेजे
1525 रु मिले ।
अच्छा हुआ समय पर मिली रकम ।


तेरी माँ की दवाई लाकर इलाज चालू
किया । दिनभर खासी नही आती
लेकिन आधी रात
खासी में बीतती है । वैसा बाकी सब
कुशल मंगल है ।


गए सालसे गाव में
बिजली आयी है ।
लेकिन हर महीना
बिल की रकम बढ़
रही है ।


बाकी सब कुशल मंगल है ।


घरकी दक्षिण दीवार अब कभी
भी गिरेगी ऐसा 
लगता है ।
बारिश में भीगने के
कारन दो सीमेंट
गोनिया पत्थर हुई
है  ।


बाकी सब कुशल मंगल है ।


गये साल पानी की
पाइप लाइन आयी
है । लेकिन दो दिन
पहले लाइन टूट गयी है । तबसे
पलंबर की राह देख रहा हूँ । और पानी दूरसे लाना पड़ता है ।


बाकी सब कुशल मंगल है ।


अब अगले महीने में अपनी दीपाली
ताई यहाँ आनेवाली है । तुम्हे मालूम है कि वो 4 महिनेकी पेटसी है । और अब डिलीवरी तक यहां रहने वाली है ।


बाकी सब कुशल 
मंगल है ।


कल ही गैस सिलिंडर खत्म हो
गया है । अब आठ दिन चूल्हा लगाना
पड़ेगा । और तेरी माँ  धुंआ  सह नही
सकती ।


बाकी सब कुशल मंगल है ।


अब अपनी भेस भी पेटसी है ।


बाकी सब कुशल मंगल है ।


अब गाव आते समय हो सके तो
दो नये चादर लेके
आना । पुरानी
चादरों में पांव
अटकता है ।
दिन बदिन फटती
जा रही है ।


बाकी सब कुशल मंगल है ।


बहु और बंटी को
शुभ आशीष ।


तुम काम पर ध्यान देना । खाड़े मत करना ।


ईश्वत कृपा से हर महीना गांव की
पंचायत 2 रु किलो से गेहूं चावल डाल
दे रही है ।


यहाँ सब कुशल मंगल है ।


तुम्हारा
बाबा
😔😔😔😔😔


दिवाकर


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image