विधा-सरसी छंद गीत। "खुशबू"

 



****************************************


अनुपम खुशबू अली प्यार की ,चहुदिश फैली आज।
लागी  ऐसी  लागी  मोहन ,   आती  मुझको  लाज ।।
****************************************


व्यर्थ  वेदना  जब भी  घेरे  ,  करती  तुझको  याद ।
श्याम  सलोना मुखड़ा  देखूँ, मिट  जाता अवसाद ।।
दिल की  बातें छुपी कहाँ थी , जान  गए सब राज ।
लागी  ऐसी  लागी मोहन  ,  आती  मुझको  लाज ।।
*****************************************


स्वप्न लोक सी दुनिया अपनी, अद्भुत लगता गेह।
चंदन की डाली  सा महके  , हम दोनों का  नेह ।।
कभी  अगर  जो रूठे हमसे , हो जाऊँ  नाराज ।
लागी ऐसी लागी  मोहन  , आती  मुझको लाज ।।
***************************************


रखना अपनी  ही छाया में , जैसे तरुवर शाख ।
टूटे ना यह रिश्ता अपना  ,  आये कंटक लाख।।
उपवन की चिड़िया सी चहकू,बनकर मैं परवाज़।
लागी ऐसी लागी मोहन  , आती मुझको लाज ।।
**************************************


अर्चना लाल 
जमशेदपुर झारखंड


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image