संविधान दिवस पर विशेष : संविधान और मूल अधिकार

 



आज़ादी के बाद देश में
बना हमारा नया विधान ,
गणतंत्र भारत को मिला
अपना एक लिखित संविधान ।


बाबा अंबेडकर निर्माता इसके
कानून के थे वो ज्ञाता
26 नवम्बर संविधान किया पूरा
कहलाए विधि निर्माता ।


हैं इसमें अनुसूची बारह
और चार सौ पैंसठ अनुच्छेद
बाइस भागों में ये विभाजित
करता किसी में न कोई भेद ।


भाग तीन है बड़ा निराला
देता हमको छः अधिकार
मानव विकास में सहायक हैं ये
कहते इनको मूल अधिकार ।


पहला अधिकार है समानता का
ऊँच नीच का भेद मिटाए
दूजा अधिकार आजादी का
है जीवन रक्षा करवाए ।


नंबर तीन अधिकार अनोखा
मानव शोषण है रुकवाता
धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
सर्वधर्म सम्भाव सिखाता ।


संस्कृति का संरक्षण कर लो
कहे शिक्षा संस्कृति का अधिकार
संविधान की आत्मा कहलाए
संवैधानिक उपचारों का अधिकार ।


अधिकार मिले हैं विकास को
न इनका दुरुपयोग करो
चहुँमुखी विकास कर अपना
देश उन्नति में सहयोग करो ।


डॉ रीता
आया नगर , नई दिल्ली ।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image