प्रमोशन में आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट सामान्य और ओबीसी वर्ग के अधिकारों का उल्लघंन : एम नागराज

 



देहरादून ‌। अखिल भारतीय समानता मंच और उत्तराखंड जनरल ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन आज यहां संपन्न हुआ अधिवेशन को संबोधित करते हुए समानता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर एम नागराज ने कहा कि यदि हम आज नहीं चेते तो हमारी आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं कर पाएगी‌।उन्होंने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण सामान्य वर्ग की प्रतिभाओं पर सीधा कुठाराघात है ।कहा कि इस असंवैधानिक व्यवस्था का सीधा असर सामान्य वर्ग के कर्मचारियों अधिकारियों पर पड़ रहा है‌।कोर्ट द्वारा इस व्यवस्था के विरुद्ध निर्देश पारित करने के बाद भी सरकारों की गलत नीतियों के कारण यह व्यवस्था बा दस्तूर जारी है‌। उन्होंने कर्मचारियों का आह्वान किया कि इस असंवैधानिक व्यवस्था को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट हो और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें‌। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तराखंड जनरल ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए अपने हकों के लिए एकजुट होने का आह्वान किया‌। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समता मंच के उत्तर प्रदेश संयोजक एचएन पांडे ने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण की व्यवस्था सामान्य वर्ग के कर्मचारियों के हितों पर सीधा कुठाराघात है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता‌। हरिद्वार के जिला संयोजक राजेश श्रीवास्तव ने एक कहानी के माध्यम से अपने हकों के लिए लड़ने का संदेश दिया कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव वीरेंद्र सिंह गुसाईं मुख्य सलाहकार बीपी नौटियाल पीसी तिवारी सीताराम पोखरियाल कुशल आनंद भट्ट मोहन जोशी नरेंद्र प्रसाद भट्ट जय प्रकाश उपाध्याय जितेंद्र सिंह समेत दर्जनभर पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। अधिवेशन में उत्तराखंड के सभी जनपदों के पदाधिकारियों कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई पौड़ी जनपद इकाई ने रिकॉर्ड उपस्थिति दर्ज कराई।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image