न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 
 

 

देहरादून। तृतीय खेल महाकुंभ के न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिता में भूपेंद्र बिष्ट और संजीवनी सबसे तेज धावक बने। दोनों ने 60 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। युवा कल्याण एवं पीआरडी निदेशालय तपोवन रोड में सोमवार को रायपुर ब्लॉक के न्याय पंचायतों की खेल प्रतियोगिता शुरू हुई। 

न्याय पंचायत स्तर पर अंडर-12 आयु वर्ग के खेल महाकुंभ का उद्घाटन युवा कल्याण सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत ने किया। बालक वर्ग में 60 मीटर दौड़ में भूपेंद्र बिष्ट प्रथम, इशांत बिष्ट दूसरे, आदित्य पुरोहित तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में चित्रांश पहले, तरूण सिंह दूसरे, संचित शर्मा तीसरे, लंबी कूद में प्रियांशु पहले, यमेंद्र दूसरे, अंशुल चैहान तीसरे, मेडिसन बॉल थ्रो में विपिन पहले, शिव शर्मा दूसरे, अल्तमश तीसरे स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में नालापानी विजेता और रामनगर डांडा उपविजेता बना। खो-खो प्रतियोगिता में नालापानी विजेता, तपोवन उपविजेता बना, जबकि सुंदरवाला को तीसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ में संजीवनी पहले, राधा पयाल दूसरे, श्रुति तीसरे, 200 मीटर दौड़ में लक्ष्मी पहले, किरन दूसरे, टीना तीसरे, लंबी कूद में लक्ष्मी पहले, शिखा दूसरे, कृष्णा तीसरे स्थान पर रहे। खो-खो प्रतियोगिता में सौड़ा सरौली विजेता, नालापानी उपविजेता बना, जबकि सुंदरवाला तीसरे स्थान पर रहे। मेडिसन बॉल थ्रो में टीना ने पहला, काजल ने दूसरा, शिखा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक युवा कल्याण विभाग राकेश चंद्र डिमरी, उप निदेशक युवा कल्याण अजय अग्रवाल, उप निदेशक खेल सतीश सार्की, उप निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह, सहायक निदेशक युवा कल्याण नीरज गुप्ता, जिला खेल अधिकारी राजेश ममगाई, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह, खंड विकास अधिकारी रायपुर धीरज रावत, खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर स्वराज सिंह तोमर, व्यायाम प्रशिक्षक प्रमोद पांडे, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी आदि मौजूद रहे।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image