मन राधिका के पास था

 


 


 



इक दूसरे  का  साथ हो ।
बस  हाथ  में ये हाथ हो ।
होगे नहीं  फिर हम जुदा ।
करते यही विनती  खुदा ।


दुश्मन ज़माना  ख़ाक हो ।
रिश्ता   हमारा  पाक  हो ।
चल दूर  दुनिया  से  चलें ।
इक  दूसरे  से  फिर मिलें ।


भजते  रहो  बस  राम तुम ।
रटते  रहो  घनश्याम  तुम ।
दर पर झुकाओ शीश को ।
लेते   रहो   आशीष   को  ।


सबके  ह्रदय   में   राम  हैं ।
मुरली    बजाते  श्याम  हैं ।
करता  सदा  वो  रास  था ।
मन  राधिका  के  पास था ।


  @ नूतन मिश्रा


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image