अलख(लौ)

 



उस चार दीवारी के अन्दर अवसादी सा जंगल था।
जिसका कोई ओर न छोर कहीं स्वयं से स्वयं का दंगल था।


दिन-रात झूझता था मैं उलझन,भय,सिंह रूपी सपने से।
हाँ टूटता था मन मेरा भी कभी श्वास के मनके जपने से।


कभी शिथिल सवयं को पाकर मैं स्वयं ही चेतन हो जाता था।
श्वास-प्रश्वास को गिन अपनी उम्मीद की किरण जगाता था।


अवसाद भरी इस रात का दाता 'मैं'था मेरा कोई और न था।
लगता ये था इस पीडा का कभी-कही कोई भी भोर न था।


बस एक लौ जगी अन्तस में मैं सोते से जाग गया।
किया पराजित हर विपदा को डर मुझसे डरकर भाग गया।


ये सोच हमारी ही हमको नव ऐहसास से जा मिलवाती है।
नव ओज सा भरती है हममे  पाषाण से जा टकराती है।


सुधा भारद्वाज"निराकृति"
विकासनगर उत्तराखण्ड


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image